(आकाश शर्मा)- Gadar2 Box Office collection- सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर-2 आपके नजदीका सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। 11 अगस्त यानि पहले ही दिन गदर- 2 ने जबरदस्त कमाई की है। जिससे सलमान खान की पठान पिछड़ सकती है। पहले दिन 40 करोड़ की कमाई की है। फिल्म मेकर काफी उत्साहित दिख रहे है।
पठान के बाद साल की दूसरी बड़ी फिल्म
‘गदर 2’ पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद ये साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म मानी जा रही है। गदर 2 में सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और गौरव चोपड़ा हैं। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है और इसे शक्तिमान तलवार ने लिखा है।
“गदर 2” फुल एंटरटेनर और देशभक्ति से भरपूर
गदर 2 भारतीय सिनेमा में इस साल की सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक है और दर्शकों की प्रतिक्रिया के आधार पर ये फिल्म दर्शकों के दिल में उतर रही है। प्रशंसकों ने कहा कि वे “गदर” आने के बाद से ही फिल्म का सीक्वल देखने के लिए उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी है क्योंकि ये सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के बीच पिता और पुत्र के रिश्ते के साथ एक भावनात्मक बैकग्राउंड तैयार करती है।
Read also-‘ड्रीम गर्ल 2’ को लेकर क्या बोले आयुष्मान, सभी को पसंद को आएगी फिल्म….
इसमें बाप-बेटे का इमोशन है लेकिन जितना कनेक्ट करना चाहिए उतना नहीं कर पाए। वन टाइम वॉच क्या आप देख भी सकते हैं रिपीट भी और अगर सनी देओल के फैन हैं तो बार-बार देखिए और उत्कर्ष शर्मा का ज्यादा रोल है सनी देओल से, मतलब सही मूवी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
