नई दिल्ली: जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी गई है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस आशय की जानकारी दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शेखावत और तीन सह प्रभारियों केंद्रीय आवास और शहरी मामलों, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय विदेश, संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी व लोकसभा सांसद विनोद चावड़ा की नियुक्ति की है।
शेखावत को कुछ माह पहले संपन्न पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी छह लोकसभा क्षेत्रों की 35 विधानसभा सीटों में चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा गया था।
शेखावत देश के पहले जलशक्ति मंत्री भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का जिम्मा भी शेखावत के मंत्रालय पर है। उनके नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से ग्रामीण आवासों में नल कनेक्शन लग रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी भी शेखावत के कंधों पर है। अब पंजाब चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर भाजपा ने संगठन में भी केंद्रीय मंत्री शेखावत का कद बढ़ाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

