Gazipur Samrat Dhaba Sealed : गाजीपुर जिले में गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक ढाबे पर दही में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद ढाबे को सील कर दिया गया है।अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र में गाजीपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सम्राट ढाबे पर मुहम्मदाबाद तहसील के किसी व्यक्ति ने खाना खाया थाGazipur Samrat Dhaba Sealed Gazipur Samrat Dhaba Sealed
Read also-अंदर से बंद घर में पति-पत्नी का मिला सड़ा-गला शव, आत्महत्या का संदेह
वहां उसने दही में मरा चूहा देखा और इसका वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया।उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने पर इसका संज्ञान लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे और पाया कि वहां रसोई घर और खाद्य सामग्री के रखरखाव में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया था और चारों ओर गंदगी थी।
Read also-गुजरात: आठ साल के गायक पर्व ठक्कर ने गिनीज रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई
अधिकारियों के मुताबिक, दही में चूहा पाए जाने की भी जांच की और उसके बाद उन्होंने ढाबे को सील कर दिया।हालांकि गाजीपुर कोतवाली के निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके यहां इस बाबत कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई, हालांकि ढाबे पर जांच की उन्होंने पुष्टि की।Gazipur Samrat Dhaba Sealed Gazipur Samrat Dhaba Sealed
