ICC Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। भारत ने दुबई में खेले गए अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया है।भारत की जीत में बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम रोल रहा। गिल ने शानदार शतक लगाया तो वहीं शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए।
Read also-नई CM रेखा गुप्ता को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा, दिल्ली सचिवालय में पदभार भी किया ग्रहण
गिल की पारी भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में उनके बढ़ते कद की झलक पेश करती दिखी। हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर हुआ है। वहीं मोहम्मद शमी ने दिखाया कि उनमें काफी दम बाकी है और वे अभी भी शीर्ष लीग में हैं।जीत के लिए 229 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और गिल ने भारत को तेज शुरुआत दी। जब रोहित 41 रन पर आउट हुए, तो कुल स्कोर 9.5 ओवर में 1 विकेट पर 69 रन था, जिससे मैच लगभग बांग्ला टाइगर्स से दूर चला गया।हालांकि विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 38 गेंदों पर 22 रन बनाए।
Read also-दिल्ली सरकार में मंत्री बने प्रवेश वर्मा का ऐसा रहा सियासी सफर
इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का विकेट भी जल्द गिरने के बाद के. एल. राहुल ने शुभमन गिल का बेहतरीन साथ निभाया। राहुल 41 रन बनाकर और भारत को जीत दिलाकर नॉटआउट पवेलियन लौटे। गिल 101 रन बनाकर नाबाद रहे।इससे पहले बांग्लादेश ने तौहिद हृदय (100 रन) के शतक और जाकिर अली (68 रन) के अर्धशतक और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत गुरुवार को दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के खिलाफ 49.4 ओवर में 228 रन का स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 53 रन देकर पांच विकेट झटके और सबसे कम मैच में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने।हर्षित राणा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम किए।हृदय और जाकिर ने बांग्लादेश को ऐसे समय में संभाला जब टीम 35 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी।दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन की भागीदारी निभाई जो इस विकेट के लिए किसी भी टीम द्वारा भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी है।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter