GOA: गोवा में 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज कल होने जा रहा है।कल शाम फेस्टिवल का आगाज एक अनोखे ग्रैंड ओपनिंग परेड से होगा। पहली बार ऐसा होगा जब पणजी की गलियों में 26 फ्लोट्स वाली कार्निवल जैसी परेड निकलेगी। प्रोडक्शन हाउसेस, राज्य प्रतिनिधि और सांस्कृतिक ग्रुप्स इसमें हिस्सा लेंगे। यह परेड ‘इंडिया’स सिनेमैटिक लिगेसी’ थीम पर आधारित होगी, जो भारतीय सिनेमा की समृद्ध विरासत को जीवंत कर देगी। GOA:
Read also- Sports News: विश्व कप जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी की….
फेस्टिवल का उद्घाटन ब्राजीलियन डायरेक्टर गेब्रियल मस्कारो की डिस्टोपियन ड्रामा ‘द ब्लू ट्रेल’ से होगा, जो अमेज़न के जंगलों में एक 75 साल की महिला की साइ-फाई फैंटेसी यात्रा बयान करती है। यह फिल्म 2025 बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर बियर ग्रैंड जूरी प्राइज जीत चुकी है। वहीं, समापन थाई फिल्म ‘ए यूजफुल घोस्ट’ से होगा। इस बार जापान फोकस कंट्री है, जहां छह चुनिंदा जापानी फिल्में दिखाई जाएंगी। स्पेन पार्टनर कंट्री और ऑस्ट्रेलिया स्पॉटलाइट कंट्री के रूप में चमकेगा। कुल 13 वर्ल्ड प्रीमियर, 48 एशिया प्रीमियर और 99 इंडियन प्रीमियर होंगे।GOA:
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस साल 127 देशों से 3,400 फिल्में सबमिट हुईं, जो फेस्टिवल की वैश्विक लोकप्रियता दर्शाता है। मुरुगन ने कहा, “यह फेस्टिवल नारी शक्ति को बढ़ावा दे रहा है – 50 से ज्यादा महिला डायरेक्टर्स की फिल्में शामिल हैं।” साथ ही, ओटीटी अवॉर्ड्स भी जारी रहेंगे, जो वेब और स्ट्रीमिंग कंटेंट को सम्मानित करेंगे।फेस्टिवल सिनेमा के दिग्गजों को श्रद्धांजलि भी देगा। गुरु दत्त, राज खोसला, ऋत्विक घटक, पी. भानुमाथी, भूपेन हजारिका और सलील चौधरी की जन्म शताब्दी पर स्पेशल रेट्रोस्पेक्टिव्स होंगे। गोवा के सिनेमेटोग्राफर के. वैकुंठ को भी सम्मानित किया जाएगा। युवा प्रतिभाओं के लिए ‘क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ इनिशिएटिव में 124 युवा क्रिएटर्स चुने गए हैं।GOA:
Read also-Bihar: NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
19वें वेव्स फिल्म बाजार में को-प्रोडक्शन और मार्केटिंग के अवसर मिलेंगे, जिसमें एआई, वीएफएक्स और सीजीआई पर टेक पवेलियन होगा। आईएफएफआईएस्टा युवाओं के लिए खास – फिल्म, फूड, आर्ट और इंटरएक्टिव एक्सपीरियंस का मिश्रण। फेस्टिवल डायरेक्टर शेखर कपूर ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म बनाने और देखने वाला देश है, और आईएफएफआई कहानियों के प्रेम को सेलिब्रेट करता है।”तो अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं, तो गोवा आपका इंतिजार कर रहा है। टिकट्स आईएफएफआई ऐप पर उपलब्ध हैं। यह फेस्टिवल न सिर्फ मनोरंजन देगा, बल्कि संस्कृतियों के वैश्विक संवाद का मंच भी बनेगा।GOA:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
