Gold Price : अनिश्चितता के दौर में सोने की चमक बरकरार, 5,000 टन से ऊपर पहुंची वैश्विक मांग

Gold Price, gold demand , सोने की मांग , Gold Price , gold investment , global gold market , gold as safe haven , WGC report , gold consumption

Gold Price : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बावजूद दुनिया भर में इसकी चमक कम होने के बजाय और बढ़ गई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में सोने की वैश्विक मांग 5,000 टन के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई.  वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 2025 में 5,000 टन से अधिक होकर एक नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई है। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।Gold Price  Gold Price  Gold Price  Gold Price 

Read also- बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार,अमित शाह और नवीन समेंत ये दिग्गज नेता हुए शामिल

डब्ल्यूजीसी की ‘2025 की स्वर्ण मांग के रुझान’ रिपोर्ट के अनुसार, कुल सोने की मांग 2025 में 5,002 टन के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष 4,961.9 टन थी। रिपोर्ट में कहा गया कि यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से निवेश मांग में तेज उछाल के कारण हुई, जो 2025 में बढ़कर 2,175.3 टन हो गई जबकि यह 2024 में 1,185.4 टन थी। Gold Price 

Read also- हरियाणा में आयोजित ‘रियल मैड्रिड फाउंडेशन इंडिया चैलेंज 2026’ में 600 युवा फुटबॉलरों ने लिया हिस्सा 

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उपभोक्ता मांग दो प्रतिशत बढ़कर 1,345.3 टन हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,318.5 टन थी। डब्ल्यूजीसी की वरिष्ठ बाजार विश्लेषक लुईस स्ट्रीट ने कहा कि वर्ष 2025 में सोने की मांग में जबर्दस्त उछाल और कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई। ऐसे माहौल में जहां आर्थिक और भू-राजनीतिक जोखिम नई सामान्य स्थिति बन चुके हैं उपभोक्ताओं और निवेशकों दोनों ने सोना खरीदा और उसे अपने पास बनाए रखा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *