Gold Price: व्यापारियों की ताजा लिवाली और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को 600 रुपये बढ़कर 1,24,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 600 रुपये बढ़कर 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। मंगलवार को यह 1,23,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। Gold Price
Read Also: Indian Politics: राज्यसभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने सत पॉल शर्मा और राजिन्दर गुप्ता को सांसद पद की शपथ दिलाई
स्थानीय सर्राफा बाजार में, पिछले बाजार सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,24,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार को चांदी की कीमतें 1,800 रुपये बढ़कर 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। मंगलवार को यह 1,51,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को गुरु नानक जयंती पर छुट्टी होने के कारण सर्राफा बाजार बंद रहे थे। Gold Price
वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 28.96 डॉलर यानी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 4,008.19 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि हाजिर चांदी 1.22 प्रतिशत बढ़कर 48.60 डॉलर प्रति औंस हो गई। सुरक्षित निवेश की मांग और अमेरिकी डॉलर में मामूली गिरावट आने से बृहस्पतिवार को सोने में तेजी आई। अमेरिका में सरकारी विभागों के वित्तीय प्रावधान न होने से जारी ‘शटडाउन’ अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बन गया है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘इस लंबे शटडाउन ने वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता पैदा कर दी है, जिसका फायदा सुरक्षित निवेश वाली कीमती धातुओं को मिल रहा है।’’ Gold Price
Read Also: कोई ‘नवंबर क्रांति’ नहीं, क्रांति केवल कांग्रेस की सत्ता में वापसी से होगी- उप-मुख्यमंत्री D. K. Shivakumar
विश्व की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक पिछले सत्र में कई महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद 0.29 प्रतिशत गिरकर 99.97 रह गया, जिससे कीमती धातुओं को भी मदद मिली। Gold Price
एलकेपी सिक्योरिटीज़ के उपाध्यक्ष और शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर उपजा आशावाद सोने की कीमतों में और तेजी को सीमित कर सकता है। बाजार प्रतिभागी, आगे के संकेतों के लिए आगामी अमेरिकी विनिर्माण और गैर-विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों पर कड़ी नज़र रखेंगे। Gold Price
