IndiGo Customers:देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो चालू वित्त वर्ष में सात और अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने सोमवार को ये जानकारी दी।मौजूदा वक्त में इंडिगो रोजना दो हजार से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है और 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है।इस महीने की शुरुआत में इंडिगो ने घोषणा की थी कि वो जाफना के लिए उड़ानें शुरू करेगी।
Read Also: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बोधगया में डूबे कई गांव
इंडिगो के ऑपरेशन के 18 साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एल्बर्स ने कहा कि और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ाने जोड़़ी जाएंगी।उन्होंने ये भी कहा कि इंडिगो इस वित्तीय वर्ष के आखिर से पहले सात नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करेगी। वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2025 को समाप्त होगा।उन्होंने कहा कि नए लॉन्च के साथ एयरलाइन 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरेगी।
Read Also:जम्मू कश्मीर को मिली सौगात, उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 500 किसान सेवा केंद्र किए लॉन्च
इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी करीब 61 फीसदी है और लगभग 975 विमान ऑर्डर पर हैं। जून के अंत में, एयरलाइन के पास 382 विमान थे, जिनमें 18 विमान वेट लीज़ पर थे।वाहक को 2025 में ए321 XLR विमान और 2027 में वाइड-बॉडी ए350 विमान मिलेंगे।इसके पहले 23 मई को इंडिगो ने इससे पहले बताया था कि एयरलाइन इस साल चुनिंदा रूट्स पर बिजनेस क्लास को शुरू करने वाली है.
