Gujarat Rain : गुजरात में भारी बारिश के कहर ने कई इलाकों को तबाह कर दिया हैं भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।कच्छ के नखत्राणा और मांडवी में भी भारी बारिश हुई। आधी रात के बाद नखत्राणा में सात इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।नखत्राणा बस स्टैंड के पास बाढ़ के पानी में बही कार को मौके पर लोगों ने बड़ी मुश्किलों से रोका।
हालांकि, बाद में दिन में बारिश कम हो गई, जिससे पानी का लेवल थोड़ा कम हुआ।कच्छ के डीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की।ज्यादा बारिश वाले इलाकों में लोगों से कहा गया कि घर में रहें और जन्माष्टमी उत्सव को देखने के लिए बाहर जाने से बचें। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।भावनगर में मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद एनडीआरएफ की टीम को वहां तैनात कर दिया गया है। 30 सदस्यों की एनडीआरएफ टीम भारी बारिश की वजह से पैदा होने वाली किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए तैयार है।वलसाड जिले में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है.
Read also- Cervical Problem: सर्वाइकल की समस्या से हैं परेशान, तो ये उपाय दें सकते हैं आपको बेहद आराम
जिले में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला को बचाने में मदद की। बाद में महिला को नदी पार कराकर हॉस्पीटल ले जाया गया।जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 1,100 से ज्यादा लोगों को शेल्टर होम्स में पहुंचाया जा चुका है। जिले के कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं और 150 से ज्यादा सड़कों को बंद करना पड़ा है। अहमदाबाद में 24 घंटे में 108 मिलीमीटर बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Read also- शादी के 4 महीने बाद पति दीपक से तलाक लेंगी आरती सिंह, आरती ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
प्रह्लाद नगर के पॉश इलाके में पानी भर गया है। पानी भरने से इलाके में रहने वाले लोगों और यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शहर के मीठाखली चौराहे पर पानी भर गया है, जिससे गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया है। शहर के दूसरे इलाकों में भी कुछ इसी तरह के हालात हैं।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए इलाके में बारिश जारी रहने अनुमान लगाया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर के अंदर रहें और जब तक जरुरी ना हो कहीं भी जाने से बचें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter