H3N2 इन्फूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिता बढ़ा दी है। इन्फूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं। जब तीन साल बाद देश कोरोना महामरी से उबरा था। बच्चे और बुजुर्ग तेजी से वायरल की चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक इन्फलूएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं। जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना।
कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस से मौत की पुष्टी हुई है। मृतक मरीज की पहचान एच गौड़ा के तौर पर हुई है। वे 82 साल के थे। उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1मार्च को उनकी मौत हो गई। इसके बाद उऩके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे।
H3N2 ने बढ़ाई देश की चिंता
H3N2 इन्फ्लूएंजा के प्रकोप ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। इन्फ्लूएंजा के मामले ऐसे वक्त पर सामने आ रहे हैं, जब तीन साल बाद देश कोरोना महामारी से उबर था। बच्चे और बुजुर्ग तेजी से वायरल की चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में एक जैसे लक्षण हैं। जैसे खांसी, गले में संक्रमण, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना।
Read Also –KCR की बेटी का आज दिल्ली में भूख हड़ताल, कई दल होंगे शामिल
पहले से बीमार लोगों को सावधान रहने की जरुरत
इसे लेकर मेडिकल एक्सपर्ट्स अलर्ट मोड में आ गए हैं। वह इसके प्रकोप से निपटने के लिए दिशा निर्देश और सुझाव दे रहे हैं। जहां एम्स के पूर्व डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि H3N2 एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसके मरीज हर साल इसी समय सामने आते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
