(सतनाम सिंह) डेरा सच्चा सौदा में हनीप्रीत की भूमिका को लेकर आये दिन नयी नयी खबरे सामने आ रही है,अब खबर ये सामने आयी है की हनीप्रीत को डेरे की वाइस पैटर्न और डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट का चेयरपर्सन बना दिया गया है। ऐसा दावा डेरा सच्चा सौदा से जुड़े एक समर्थक जिसने सोशल मीडिया पर “फेथ वर्सेज वर्डिक्ट ” (Faith versus Verdict) नाम से facebook अकाउंट पर पूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ साँझा किया है जिसमे हनीप्रीत पर डेरा को हड़पने का आरोप लगाया गया है | .वही इस मामले पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता का कहना है कि हनीप्रीत इंसा 2011 से डेरा की ट्रस्टी है.2016 में बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी द्वारा हनीप्रीत को बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी के चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था.आज भी ऐसा ही है। डेरा की एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन डॉ पी आर नैन है . वो ही डेरा का काम काज देखते है.
सोशल मीडिया पर सांझी की जानकारी में फेथ वर्सेज वर्डिक्ट फेसबुक पेज ने इससे संबंधित कागजात भी वायरल किए हैं। दावा किया जा रहा है कि ट्रस्ट के इन कागजात में डेरे के मौजूदा चेयरपर्सन डॉ. पीआर नैन इंसा का नाम नहीं है। जबकि पीआर नैन को डेरा प्रमुख ने अपनी नौंवी चिट्टी में डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट का चेयरपर्सन घोषित किया था। तब डेरा प्रमुख गुरुग्राम में फरलो पर आया था। उससे पहले विपासना इंसा डेरे की चेयरपर्सन थी। वही सोशल मीडिया अकाउंट पर दावा किया गया है जिसमे विपासना इंसा एक tweet जो 27 मार्च 2020 का दिखाया गया है जिसमे एक चिट्ठी भी दर्शाई गई है जो 26 मार्च 2020 की है जिसमें विपासना चावला इनसे चैरपर्सन लिखा हुआ है |
सोशल मीडिया अकाउंट (Faith versus Verdict ) पर इस तरह से दस्तावेज दर्शा कर सवाल उठाये जा रहे है कि जब 2020 में चेयरपर्सन विपासना चावला है तो 2016 में हनी प्रीत हनी प्रीत डेरा की चेयरपर्सन | वही सोशल मीडिया पेज पर हनीप्रीत पर डेरा हड़पने का आरोप लगाया जा रहा है | वही दिखाए गए दस्तावेज में बताया जा रहा है कि खून के रिश्ते इस में कोई कलम नहीं कर सकता
यानि शाही परिवार का डेरे के ऊपर कोई कलेम नहीं है | दावा ये भी किया जा रहा है कि दस्तावेज 31 अक्टूबर 2016 का बताया जा रहा है और 25 अगस्त 2017 तक डेरा में थे तो डेरा प्रमुख द्वारा कब हनीप्रीत को डेरे का चेयरपर्सन बनाया गया और उसकी जानकारी सांगत को क्यों नहीं दी गई | इन दस्तावेज पर डेरा प्रमुख के साइन पर सवाल उठाये जा रहे है | इसमें डॉ , मोहित का दावा है कि 25 अगस्त 2017 को हुए दंगो में विपासना द्वारा दी गई गवाही में भी हनीप्रीत की भूमिका का जिक्र किया गया था | दावा किया जा रहा है कि विपासना की गवाही को कमजोर करने के लिए पिछली तारीख में हनीप्रीत को डेरा का चेयरपर्सन बनाया गया हो |
Read Also – दिल्ली विश्वविद्यालय कल्चर कौंसिल की स्टीयरिंग कमेटी
इसके अलावा इन कागजात में लिखा गया है कि यह डीड 21 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के निर्माता गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां गद्दीनशीन डेरा सच्चा सौदा साउथ सिटी 2 एच ब्लॉक, सेक्टर 50 नजदीक बानी स्कवायर मार्केट, गुरुग्राम जिला द्वारा बनाई गई है। इस डीड के तहत अमेंडमेंट की जा रही है। डीड क्लॉज 5, सब क्लॉज (2) इस प्रकार बदला जा रहा है। हनीप्रीत इंसा, जो कि गुरमीत राम रहीम सिंह की मुख्य शिष्य व धर्म की बेटी है, मौजूदा चेयरपर्सन बोर्ड ऑफ ट्रस्टी को ट्रस्ट का वॉइस पैटर्न यानि की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी भी नियुक्त किया जाता है।
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंदर खुराना का कहना है की हनीप्रीत इंसा 2011 से डेरा की ट्रस्टी है.2016 में बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी द्वारा हनीप्रीत को बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी के चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था.आज भी ऐसा ही है। डेरा की एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन डॉ पी आर नैन है . वो ही डेरा का काम काज देखते है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
