Har GharTiranga : CM योगी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की, कहा- ये राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक

Har GharTiranga, Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, Tricolor in every house, Lucknow, News,

Har GharTiranga : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य की राजधानी में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की और इसे राष्ट्रीय गौरव और स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों और सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया।उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर का इस्तेमाल उन ताकतों को बेनकाब करने के लिए भी किया जाना चाहिए जो जाति, क्षेत्र, धर्म, भाषा या दूसरे आधारों पर समाज को बांटने की कोशिश करती हैं.Har GharTiranga

Read also-Karnataka ATM Loot : कर्नाटक में पुलिस ने ATM लूट की कोशिश नाकाम की, आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले कालिदास मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित राज्य के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभक्ति के संदेश को घर-घर पहुंचाने के आह्वान के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है.Har GharTiranga

Read also- Jaya Bachchan Viral Video : फैन ने खिंचवानी चाही फोटो, जया बच्चन ने दिया जोर का धक्का! सब रह गए हैरान

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश आजादी के 78 वर्ष पूरे कर रहा है और अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। प्रत्येक भारतीय को संविधान, राष्ट्रीय प्रतीकों, महान क्रांतिकारियों और विभूतियों के प्रति सम्मान और समर्पण का भाव रखना चाहिए। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के आह्वान पर, राष्ट्रवाद की ये भावना घर-घर पहुंच रही है और हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से हम इसे फलते-फूलते देख रहे हैं.Har GharTiranga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *