Haridwar Stampede News: धर्मनगरी हरिद्वार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आईं ।हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई है। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने घटना के बारे में बताया कि भगदड़ में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुईं। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी गई है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।Haridwar Stampede News
Read also- Thailand Cambodia Border Conflict: थाईलैंड-कंबोडिया युद्ध पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कही ये बात
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगदड़ होने की घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना मनसा देवी मंदिर से 100 मीटर पहले सीढ़ी मार्ग पर हुई है।मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में मची अफरा तफरी मची है। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालु देश के कई प्रांतों से माता रानी के दर्शन करने आते हैं।जिस कारण मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहते हैं।Haridwar Stampede News
Read also- Air India Pays Interim Compensation: एयर इंडिया ने विमान दुर्घटना के 166 पीड़ित परिवारों को दिया अंतरिम मुआवजा
मंदिर में हुईं भगदड़ घटना पर CM धामी ने दुख जताया है. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।Haridwar Stampede News