Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बदलाव हो सकता हैं। इस पर मंगलवार को चुनाव आयोग की बैठक में चर्चा हो सकती है। शनिवार को BJP नेता और हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की है मोहन लाल बड़ौली ने अपने पत्र में कहा कि हरियाणा में लगातार छुट्टी होने से वोटिंग प्रतिशत घट सकता है, इसलिए 1 अक्टूबर को मतदान करना चाहिए।
Read Also: Amritsar nri firing: अमृतसर में एनआरआई पर गोली चलाने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही कि मोहल लाल बड़ौली ने बताया है कि 28 सितंबर शनिवार है और 29 सितंबर रविवार है। 1 अक्टूबर को मतदान होगा, लेकिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। 3 अक्टूबर को भी अग्रसेन जयंती है। मोहन लाल बडौली ने कहा है कि लंबी छुट्टी होने से लोग छुट्टी पर जा सकते हैं।
Read Also: Kolkata murder case: कोलकाता में संदीप घोष के घर और ठिकानों समेत 14 जगहों पर CBI का छापा, दर्ज हुआ वित्तीय गड़बड़ी का केस
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP की ओर से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा कि चुनाव का कार्यक्रम घोषित हुए 1 सप्ताह से ज्यादा हो गया है। BJP ने इतनी देर चुप क्यों रहीं? साथ ही, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा BJP ने चुनाव को टालने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जो BJP की चिंता को दिखाता है। सत्ताधारी पार्टी अपनी हार को देखते हुए बचकाने तर्क दे रही है कि उसके पास कोई मुद्दा, जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि नहीं है, और टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार नहीं हैं। BJP इसलिए छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है।
Read Also: Mann Ki Baat: मन की बात में बोले PM मोदी- युवाओं को स्पेस सेक्टर रिफॉर्म से फायदा
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चुनाव की तारीखों को टालने की मांग करने पर BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है। भाजपा इस दौरान चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए कई तरीके अपनाती है। BJP को अब जनता को अपने 10 साल का हिसाब देना पड़ रहा है 1 अक्टूबर को उसको हरियाणा से चलता कर देगी, जिसके चलते ही वह चुनाव को आगे सरकाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
