Haryana: गुरुवार 2 मई की देर रात हरियाणा (Haryana) के पानीपत शहर में दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ। शहर के बीच से गुजर रहे एक ऐलिवेटेड फ्लाईओवर पर एक चलती मारुति सेलेरियो कार में अचानक आग लग गई। युवक चालक इस दुर्घटना में जिंदा जला गया।
Read Also: Tripura: मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने से त्रिपुरा में गहराया ईंधन संकट
कार में आग लगने की सूचना मौके से गुजर रहे लोगों ने कंट्रोल रूम नंबर पर दी। सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची। कार में लगी आग को नियंत्रित करने में लगभग चालिस मिनट लगे, जिससे ड्राइविंग सीट पर एक युवक जला हुआ मिला। यात्रियों का कहना है कि कार में आग इतनी जल्दी फैली कि सवार युवक बाहर नहीं निकल पाया। कार में आग लगने के बाद चालक का बैलेंस बिगड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार कुछ ही सेकंड में आग का गोला बन गई।
Read Also: Tripura: मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने से त्रिपुरा में गहराया ईंधन संकट
पुलिस ने शव को कार से किसी तरह बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा। देर रात तक मृतक को नहीं पहचाना जा सका। जिस कार में आग लगी है, समालखा का नंबर है। इसके आधार पर पुलिस मृतक की पहचान करने और उसके परिजनों की खोज करने में लगी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि गाड़ी डाडोला गांव निवासी अनिल कुमार की है। 24 अप्रैल 2019 को यह कार हासिल की गई। गाड़ी के सभी दस्तावेजों को पूरा किया गया है। जांच अधिकारी राणा प्रताप ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पहचानने का प्रयास भी किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
