(योगेंद्र सैनी): 5 मई 6 नवंबर को होने वाली CET के परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा 13700 बस का प्रबंध किया गया है। 3 और 4 नवंबर को इनके लिए बुकिंग होगी आज झज्जर बस डिपो पर जब हमने हरियाणा रोडवेज के प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया बुकिंग के लिए काउंटर खोल दिए गए हैं झज्जर से 5 रूटों पर बस चलेगी झज्जर से सोनीपत झज्जर से रेवाड़ी झज्जर से महेंद्रगढ़ नारनौल गुड़गांव और पानीपत इन रूटों पर बसों को लगाया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि 2 शब्दों में बसें चलेंगी सुबह 4:30 बजे से शाम को 9:00 बजे वाली बस उपलब्ध होगी साथ ही उन्होंने बताया लड़कियों के लिए उनके मां-बाप उनके साथ जा सकते हैं उनका किराया भी सरकार की तरफ से फ्री होगा।
साथ ही लड़के के साथ कोई भी पेरेंट्स नहीं जा सकता उनका किराया अलग से लगेगा साथ ही उन्होंने बताया झज्जर में तकरीबन 20000 लोगों की बुकिंग की उम्मीद है हम लोगों ने झज्जर के उपायुक्त शक्तिसिंह से एक लेटर लिखकर अनुरोध किया है कि सरकारी बसें अगर कम पड़ जाती है तब प्राइवेट बसों की व्यवस्था कराई जाए इस बारे में बड़े अधिकारियों की मीटिंग चल रही है साथ ही उन्होंने बताया किसी भी प्रकार की बच्चों को कोई भी परेशानी ना हो इसका खासतौर पर ध्यान रखा गया है बच्चों के एग्जाम शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले ही उन्हें उनके स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा साथ ही पेपर खत्म होने के बाद तकरीबन डेढ़ घंटा बच्चों के इंतजार करके ही रोडवेज की बसें वापस झज्जर के लिए रवाना होगी रास्ते में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा।
Read also:दिल्ली में प्रदूषण को लेकर स्कूल बंद करने की उठी मांग, अभिवावकों ने जताई आपत्ति
रोडवेज के प्रधान विजय ने बताया हमें उम्मीद है कि पूरे शहर से 20 से 25000 लोग रजिस्ट्रेशन करेंगे और हम उम्मीद करेंगे कि सभी लोगों को परीक्षा केंद्रों तक बिना किसी परेशानी को हम लोग ले जा सके वही रामवीर रोडवेज प्रधान ने भी बताया बड़े अधिकारियों की लगातार मीटिंग चल रही है 5 रूटों पर बस लगाई गई है साथी हरियाणा रोडवेज के जीएम ने आरटीओ को लेटर लिखकर और बसों की व्यवस्था की गुजारिश की है उन्होंने बताया अगर जरूरत पड़ी तो प्राइवेट बस या फिर स्कूलों की बसों की भी सहायता ली जा सकती है रोडवेज अपनी बेहतर सुविधाओं के लिए जाना जाता है और आज भी उम्मीद करेंगे बच्चों के पेपर से पहले उन्हें उनके स्थान पर पहुंचाया जाए साथी पेपर दिलाने के बाद उन्हें वापस उनके घर तक छोड़ ना हरियाणा रोडवेज की अहम जिम्मेदारी होगी और उम्मीद करेंगे कि सभी कंडक्टर और ड्राइवर भाई इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

