अनिल कुमार, टोटल न्यूज, चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रति व्यक्ति दूध उत्पादन के मामलें में देश में दूसरे नंबर पर है। वे गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत केन्द्र सरकार की ओर से आयोजित समर-मीट में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पशुपालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला विशेष तौर पर शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि एफएमडी की वैक्सिन को हरियाणा में सबसे पहले शुरू किया गया और इस बीमारी से हरियाणा ने लगभग छुटकारा भी पा लिया हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य पशुओं में जेनेटिक इम्पू्रमेंट की ओर पूरा ध्यान दे रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य के संबंध में केन्द्र सरकार से कोई नई स्कीम बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने पशुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए हरियाणा को 200 मोबाइल वैन देने की मांग भी की और कहा इससे पशुओं के स्वास्थ्य का परिदृश्य बदल जाएगा।
पशुधन क्रेडिट कार्ड के संबंध में उन्होंने में संशोधन करने और इसे ओर ज्यादा व्यवहारिक बनाए जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतस्य पालन और मुर्गी पालन में हरियाणा अच्छा कार्य कर रहा है प्रदेश में काफी पढे लिखे युवा इस कार्य में लगे हुए हैं, हरियाणा में मछली और पोल्ट्री उत्पादन भी अच्छा हैं व गुणवत्ता भी अच्छी है और यह रोजगार का अच्छा माध्यम भी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
