Haryana: अपनी पत्नी बच्चों को छोड़ कर विदेश जाकर शादी करने वाले एन आर आई पतियों को अब हरियाणा राज्य महिला आयोग कड़ा सबक सिखाने जा रहा है। महिला आयोग ऐसे दगाबाज पतियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाने जा रहा है ताकि भारत मे कदम रखते ही उनकी गिरफ्तारी हो सके। Haryana:
Read also- Haryana: ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी, जांच में जुटी पुलिस
हरियाणा राज्य महिला आयोग के पास वर्ष भर में 31 ऐसे मामले आए हैं जहां शादी के बाद पति पत्नी की दुनियां उजाड़ कर खुद विदेश में शादी करके अपनी दुनियां बसा बैठा है और पत्नी यहां इंसाफ के लिये दर दर भटक रही है। हालांकि हरियाणा राज्य महिला आयोग की सख्ती के बाद 11 पतियों ने तो विदेश से लौट अपनी पत्नी के साथ समझौता कर लिया है लेकिन बाकी जो नहीं आ रहे उन के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।Haryana:
Read Also: Gen-Z Protest: ईरान में बदहाल अर्थव्यवस्था के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा, हिसंक झड़प में सात की मौत
महिला आयोग ऐसे पतियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाएगा ताकि भारत मे कदम रखते ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। गौतरलब है कि ना केवल हरियाणा बल्कि देश भर से हर रोज़ ऐसे अनेकों मामले सामने आते हैं जब पत्नी बच्चों को छोड़ कर विदेश गया पति वहीं शादी कर लेता है और यहां उनके पत्नी और बच्चे इंसाफ के लिये भटक रहे होते हैं। देखना अब ये होगा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग के इस कदम का क्या असर होता है। Haryana:
