हरियाणा के गाँव और शहरों में पर्याप्त व सुरक्षित पेयजल आपूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया मजबूत ढांचा  

Haryana News:
Haryana News: लोकसभा में सिरसा जिले से जुड़े एक सवाल पर जवाब हरियाणा सरकार ने राज्य के गाँव और शहरों में पर्याप्त सुरक्षित पेयजल आपूर्ति प्रदान करने के लिए विशाल और मज़बूत पेयजल बुनियादी ढांचा तैयार किया। Haryana News:

Read Also- London: DDLJ के 30 वर्ष पूरे होने पर, लंदन में लगा राज-सिमरन का आइकॉनिक स्टैच्यू

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग 1870  नहर आधारित जलघर, 12920 नलकूप , 9 रैनीवैल और 4140 बुस्टिंग स्टेशन के माध्यम से पीने का पानी करा रहा है उपलब्ध। जिला सिरसा में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था BEML भाखड़ा मेन लाइन नम्बर पर आधारित जो कच्चे पानी का बारमासिक स्त्रोत। पिछले कुछ वर्षों में नज़र प्रणालियों से कच्चे पानी की उपलब्धता में प्रणालीगत गिरावट आयी
बढ़ती आबादी लोगों की आकांक्षाओं और जलवायु परिवर्तन की वजह से आई गिरावट। Haryana News:

असाधारण परिस्थितियों और ख़ासकर गर्मी के मौसम के दौरान टैंकरों के माध्यम से की जाती है पेयजल की आपूर्ति जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य ने 6 अप्रैल 2022 तक सभी सर्वेक्षण किए गए 30,41,000 ग्रामीण परिवारों को जल कनेक्शन के साथ कवर करने का गौरव प्राप्त किया।

Read Also-Delhi: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर एक्शन में सरकार, हाई-लेवल जांच के दिए आदेश

वर्तमान में सिरसा लोक सेवा क्षेत्र में दो गाँव दहमन और खारा खेड़ी छोड़कर सभी गांवों में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से की जा रही है पानी की आपूर्ति। इन दोनों गांवों में भी 40-55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की बढ़ोतरी के लिए कार्य प्रगति पर  31 मार्च 2026 तक यह कार्य पूरा होने पर रखा गया है लक्ष्य शहरी क्षेत्र में पानी पीने की कोई कमी नहीं  सिरसा लोक सेवा क्षेत्र में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 456 नहर आधारित जलघर,886 नलकूप और 297 बूस्टर स्टेशन के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है पीने का पानी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *