Haryana: रेवाड़ी जिले के बावल थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने नांगल तेजू बस अड्डे सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर स्थित 7 दुकानों और दो मंदिरों के दानपात्रों के ताले तोड़कर चोरी की। घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दुकान में एंट्री करते हुए तीन नकाबपोश चोर कैद हो गए हैं।
Read also –Indore: इंदौर में जहरीले पानी पर सियासत तेज, कांग्रेस ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप
शिव मंदिरों के दानपात्र में भी चोरी
दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने रात के समय बस अड्डे व रघुनाथपुरा के पास सात दुकानों के ताले तोड़े। इन दुकानों से लगभग ढाई लाख रुपए का सामान और नकदी चोरी की गई। इसके अलावा ढाणी अहीर स्थित शिव मंदिरों के दानपात्र को भी तोड़ा गया, जिनसे करीब 4 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में तीन नकाबपोश चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। एक चोर कपड़े की दुकान में घुसकर अपने पुराने कपड़े उतारकर नए कपड़े पहनकर फरार हुआ।
Read also- वैष्णो देवी यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावाट, वजह जान चौंक जाएंगे आप
जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलने पर बावल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। घटना से स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष है। उनका आरोप है कि क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस को अपनी गश्त बढ़ाने की आवश्यकता है। पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
