हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की। बैठक के बाद सीएम खट्टर ने प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि बैठक में 31 मुद्दों पर चर्चा हुई।
सीएम खट्टर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार ई व्हीकल पर फोकस कर रही है और इसी के तहत इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 100 फीसदी की छूट होगी। दो पहिया के साथ ही इलेक्ट्रिक तीन पहिया के वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर भी 100 फीसदी की छूट दी जाएगी वहीं चार पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 75 फीसदी की छूट होगी और ग्राहक को 25 फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
सीएम खट्टर ने हरियाणा में बिजली की कमी पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की समस्या को देखते हुए बिजली पर हमने नया एग्रीमेंट किया है जिससे हरियाणा को 1424 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी और 1424 मेगावाट बिजली मायने रखती है।
Read Also Maharashtra Politics: बागी विधायकों पर CM Uddhav का कड़ा एक्शन, एकनाथ शिंदे सहित 9 मंत्रियों से छीना पद
सीएम खट्टर ने कहा कि हमारा अच्छे स्टार्टअप पर भी फोकस रहेगा, इसके लिए सरकार स्टार्टअप नीति ला रही है और सीएम ने बताया कि अभी हरियाणा में 5 हजार स्टार्टअप चल रहे हैं। निगम से बाहर 600 कालोनियों के लिए अलग से एक्ट बनाएंगे। बुजुर्ग पेंशन को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा इसके बाद अलग से कागज जमा नहीं करने होंगे और पेंशन में इजाफा भी किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
