चरखी दादरी(प्रदीप साहू): जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि एसवाईएल का पानी लाने के लिए हरियाणा की गठबंधन सरकार लगातार प्रयासरत है। अगर आप पार्टी एसवाईएल का पानी लाने की बात करती है तो वह गठबंधन सरकार का साथ दें और पंजाब सरकार के साथ मिलकर एसवाईएल का पानी हरियाणा में लाने की मदद करें। आप पार्टी सिर्फ घोषणाओं की पार्टी है, समय आने पर आप पार्टी की सरकार के रिजल्ट सामने आएंगे तो जनता को उनकी असलियत का पता चल जाएगा।
अजय सिंह चौटाला दादरी के गांव मंदोला में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी जनसमस्याएं सुनी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व विधायक नैना चौटाला के माध्यम से जल्द समाधान करवाया जाएगा। उनके साथ हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट व जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका भी थे।
पूर्व सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के बारे में लोगों को विशेष जानकारी नहीं है। ये पार्टी जनता को बरगलाने के लिए सिर्फ घोषणाएं करती है। कभी बिजली फ्री देने तो कभी महिलाओं को 1000 रुपए देने की बात करती है। पंजाब के आर्थिक हालात कैसे हैं, ये किसी से छुपा नहीं है। आप पार्टी की घोषणाएं धरातल पर लागू होंगी और उनका रिजल्ट आएगा तो यहीं मायनों में उस समय पता चलेगा। निकाय चुनाव को लेकर अजय चौटाला ने स्पष्ट किया कि भाजपा-जजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगी। सीटों का तालमेल के लिए जजपा द्वारा कमेटी बनाई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

