Assam News: असम में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और बाढ़ में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।ब्रह्मपुत्र और बराक जैसी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसका सड़क, रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है।अधिकारियों के मुताबिक असम के 15 से ज्यादा जिलों में अब तक 78 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने राज्य के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। ब्रह्मपुत्र और बराक सहित 10 प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
Read also- खीर माता भवानी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना, जिला अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारी बारिश और बरईग्राम-दुल्लाबचेरा खंड पर पटरियों के ऊपर से पानी बहने के मद्देनजर दुल्लाबचेरा-सिलचर पैसेंजर ट्रेन को आज (रविवार) के लिए रद्द कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि दुल्लाबचेरा-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुल्लाबचेरा के बजाय बरईग्राम से चलेगी।श्रीभूमि में स्थानीय निवासियों को घुटनों तक पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि सड़कों पर पानी भरा है।
Read also-Mizoram: आइजोल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन में तीन शरणार्थियों की मौत, दो घायल
इसके अलावा, लोगों को अपना सामान बचाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि लगातार कई घंटों की बारिश के बाद पानी उनके घरों में घुस गया है।असम की राजधानी गुवाहाटी में भी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से जलभराव इलाके दूसरे इलाकों से कट गए हैं।एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों सहित कई एजेंसियों को राहत और बचाव कार्यों में लगाया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।शहर के कई इलाकों में लोग घुटनों तक भरे पानी के बीच चलते दिखाई दिए, जबकि वाहन फंसे नजर आए।मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा था कि पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण लगातार हो बारिश की वजह से राज्य के हालत बद से बदतर हो गए हैं।
