Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद सैलानियों के पसंदीदा हिल स्टेशन कुल्लू और मनाली में भारी भीड़ देखने को मिलने लगी है। सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ यहां सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ कुदरती खूबसूरती का दीदार करने और ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से सैलानी हिल स्टेशन की ओर उमड़ रहे हैं। Himachal Pradesh
Read Also: दिल्ली में आज कई जगह प्रदूषण का स्तर 350 के पार, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल
आपको बता दें, हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं के बाद सैलानियों के पांव ठिठक गए थे। अब उनकी संख्या बढ़ रही है। होटलों की बुकिंग में भी अब लगातार इजाफा हो रहा है। होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के दौरान सैलानियों की आमद चरम पर होगी।
कुल्लू और मनाली में आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या और बढ़ने के आसार हैं। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इससे वहां की अर्थव्यवस्था परवान चढ़ेगी। साथ ही हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में मनाली की पहचान भी मजबूत होगी। Himachal Pradesh
