अमन पांडेय : असम के मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने रविवार को जब ये कहा कि उन्होंने रात 2 बजे अभिनेता शाहरुख खान
से बात की है। तो कई लोगों ने उनसे ये सवाल पूछा कि कुछ ही घंटे पहले वे तो ये कह रहे थे कि वे शाहरुख खान को जानते ही नहीं है, फिर रात 2 बजे वे बात कैसे कर रहे थे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर बयान दिया है। बता दें कि 2 बजे की बातचीत पर सफाई दी है। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि शाहरुख खान ने पहले मैसेज भेजकर उन्हें अपना परिचय दिया और कहा कि वे उनसे बात करना चाहते है।
असम सीएम ने कहा कि जब उनके पास मैसेज आया तो वे व्यस्त थे बाद में रात 2 बजे उन्होंने शाहरुख खान से बात की । सीएम के अनुसार इस बात चीत के दौरान शाहरुख खान ने गुवाहाटी में अपनी फिल्म पठान की स्क्रीनिंग के विरोध प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई। असम सीएम ने कहा कि उन्होंने शाहरुख खान को भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था कायम कना राज्य की जिम्मेदारी है। हम इस मामले की जांच करेंगे और सुनिच्श्रि करेंगे कि कोई अवांछित घटना न हो। असम सीएम का ये बयान इसलिए सुर्खियों में आया कि क्योंकि एक दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को नहीं जानते हैं।पत्रकारों की ओर से बार बार पूछे जाने के बाद भी हिमंता ने कहा था कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं और न ही उनकी फिल्म पठान के बारे में जानते हैं।
Read also:-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रयागराज में सजेगा दरबार
शाहरुख खान की फिल्म पठान से जुड़ा है विवाद
इससे पहले शुक्रवार को गुवाहाटी में बजरंग दल के कुछ लोगों ने एक हॉल के बाहर नारेबाजी की थी और पठान फिल्म के पोस्टर्स जलाए थे। इसी से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर सीएम हिमंता ने कहा था कि वे शाहरुख को नहीं जानते हैं।हालांकि हिमंता ने कहा था कि एक्टर शाहरुख खान ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन कोई परेशानीआने पर बॉलीवुड के कई लोगों ने उन्हें कॉल किया है। हिमंता ने कहा था कि अगर शाहरुख उन्हें फोन करते हैं तो वे इस मामले को गंभीरता से देखेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
