KFC News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में हिन्दू रक्षा दलों ने केएफसी और नजीर रेस्टोरेंट को बंद कराने की कोशिश के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। उनका दावा था कि ये रेस्टोरेंट कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस बेच रहे हैं।
इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, “थाना इंदिरापुरम में कल दिनांक 17 जुलाई को कुछ लड़कों द्वारा एक फूड आउटलेट पर हंगामा मचाकर उसको बंद कराने का प्रकरण सामने आया था। इसमें तत्काल ही मौैके पर पुलिस द्वारा पहुँच करके उन्हें वहां से हटाया गया था और फ़ूड आउटलेट को चालू कराया गया था।”
Read also- छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, शराब ‘घोटाला’ मामले में चैतन्य बघेल गिरफ्तार
प्रदर्शनकारी ने रेस्टोरेंट में हंगामा- गुरुवार को इंदिरापुरम में केएफसी और नजीर रेस्टोरेंट पर कुछ लोगों ने हंगामा किया। उन्होंने इन रेस्टोरेंट को जबरन बंद कराने की कोशिश की और काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों से बहस करते देखे गए।एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “यहां केएफसी, नज़ीर और हर जगह प्रदर्शन करा और इसलिए करा क्योंकि ये वंसुधरा, गाजियाबाद ये हिंदू बहुमुल्य क्षेत्र है, यहां से हिंदूओं का कांवड़ निकलता है और यहां से सिर्फ 100 मीटर दूर से कांवड़ निकली है और यहां पर ये लोग मांस की बिक्री कर रहे हैं तो क्या ये सही है? हमारा मानना ये है कि अगर हिंदू कहीं रह रहा है तो क्या आप एक महीने उनके भावनाओं का सम्मान नहीं कर सकते हैं।”वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों दुकानें कांवड़ मार्ग पर नहीं हैं, इसलिए उन्हें बंद करने का सवाल ही नहीं उठता।
Read also- बिहार चुनाव से पहले PM मोदी ने दी चंपारण जिले को 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी इंदिरापुरम: थाना इंदिरापुरम में कल दिनांक 17 जुलाई को कुछ लड़कों द्वारा एक फूड आउटलेट पर हंगामा मचाकर उसको बंद कराने का प्रकरण सामने आया था। इसमें तत्काल ही मौैके पर पुलिस द्वारा पहुँच करके उन्हें वहां से हटाया गया था और फ़ूड आउटलेट को चालू कराया गया था।
