(प्रदीप कुमार) -गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया है।गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान प्रभावितों के राहत कैंपों का दौरा किया है और बड़ी घोषणाये की है।दक्षिण-पूर्व अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय एक दिन पहले गुजरात के तट से टकराने के बाद आगे तो बढ़ गया, लेकिन पीछे तबाही का मंजर छोड़ गया
बिपरजॉय चक्रवात ने गुजरात में काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे प्रभावित इलाकों में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति का जायजा लेने के लिए आज गुजरात के भुज पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ गृहमंत्री अमित शाह ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जमीनी नुकसान का जायजा लिया हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक भी की हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने उन लोगों से भी मुलाक़ात की है जिन्हें चक्रवात के प्रभाव के रहते अपने घर छोड़ कर दूसरी जगह लाया गया है। गुजरात में चक्रवात से नुकसान का जायजा लेने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणाए की है।
Read also –कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा को लेकर 10 पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली पार्टी मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सौराष्ट्र और कच्छ के आठ ज़िलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मांडवी में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। गुजरात में करीब एक हजार गांव में बिजली बहाल करने की चुनौती बनी हुई है। आठ सौ से ज्यादा पेड़ आंधियों की वजह से गिरे हैं जिसके चलते कई जगहों पर रास्ते अभी भी बंद हैं। इन पेड़ों को रास्ते से हटाने के काम युद्ध स्तर पर चल रहा है ताकि यातायात सुचारू हो सके। इसके साथ ही करीब 500 कच्चे पक्के मकान भी तूफान में क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन मकानों में रहने वालों को फिर से घरों में बसाना भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।
कच्छ और सौराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद 16 जून को चक्रवात बिपारजॉय कमजोर पड़ गया है और राजस्थान की ओर बढ़ चुका है।भारी बारिश के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में रेल यातायात प्रभावित हुआ और 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।फिलहाल गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने के बाद, चक्रवात ‘बिपारजॉय’ आज कमजोर होकर ‘डीप डिप्रेशन’ में बदल गया है और इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर पड़ने के आसार है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
