Amit Shah Birthday: भारतीय राजनीति में अपनी धाक से जाने वाले देश के गृहमंत्री अमितशाह का जन्मदिन है। आज अमितशाह पूरे 58 साल के हो गए हैं । जन्मदिन के इस खास अवसर पर गृह मंत्री अमितशाह को ढ़ेरों शुभकामनाएं मिली है। उन्हें इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क एवं परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी समेत बीजेपी के तमाम बडे़ नेताओं ने बधाई दी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गृह मंत्री को बधाई दी। और पीएम ने कहा कि भारत के गृह मंत्री के रूप में वह हमारे देश की प्रगति के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। वह महत्वपूर्ण सहकारिता क्षेत्र में सुधार के लिए भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वह हमारे राष्ट्र की सेवा में एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर बधाई दी उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएँ। हर दायित्व को बड़ी कुशलता से निभाने में वे सिद्धहस्त हैं। भारत की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए वे बड़ी कर्मठता से काम कर रहे हैं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।
Read also:MP सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुःख, 2 लाख की सहायता धनराशि देने का किया ऐलान
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर बधाई दी उन्होंने कहा कि राष्ट्रसेवा में पूरे मनोयोग से समर्पित, कुशल संगठक व ऊर्जावान वक्ता, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमितशाह जी को जन्मदिवस की असीम शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं जीवन में अनवरत ऊर्जा प्रवाह की कामना करता हूँ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

