Home Remedies for Facial Hair: चेहरे पर चमक हर कोई चाहता हैं. फेस पर चमक लाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. और घरेलू नुस्खे भी अपनाते है. आपको बता दें कि चेहरे की खूबसूरती सिर्फ चमकदार त्वचा से नही, बल्कि क्लीन और स्मूद लुक से भी झलकती हैं. लेकिन चेहरे के छोटे- छोटे अनचाहे बाल कई पूरे लुक को फीका कर देते हैं.
ज्यादातर महिलाएं इन्हें हटाने के लिए waxing या threading का सहारा लेती हैं. और तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. आज हम आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे. जिससे आप घर बैठे इस चीज का इस्तेमाल करके अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकता हैं.Home Remedies for Facial Hair.Home Remedies for Facial Hair
Read also- Suzuki: जीएसटी कटौती से सुजुकी मोटरसाइकिल के दाम होंगे कम, ग्राहकों को बड़ी राहत
बेसन और पानी का इस्तेमाल- अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आप बेसन ले और बेसन में पानी मिलाए ध्यान रखे कि बेसन का पेस्ट ज्यादा पतला या गाढ़ा न हो . ऐसा पेस्ट रखे जिससे वो आसानी से फेस पर लग जाएं.सबसे पहले चेहरे को साफ करें. साफ करने के बाद बेसन और पानी का पेस्ट उस जगह लगाएं, जहां आपके बाल हैं15 मिनट के लिए छोड़ दें या जब सूख जाए तो धो लें
क्यों है यह तरीका असरदार- बेसन चेहरे को साफ करने में मदद करता है और ये स्किन को भी चमकदार बनाता है और चेहरे पर जितने बाल नजर आ रहे हैं, ये आसानी से निकाल देता है. आपको बता दें कि इसमें किसी भी तरह का कैमिकल नहीं होता, क्योंकि ये घर पर बनाया जा सकता है
Read also-Banihal: जम्मू कश्मीर में बहाल हुई रेल सेवा, यात्रियों को मिली बड़ी राहत
सप्ताह में कितनी बार करें उपयोग- आप इसे सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं. धीरे-धीरे चेहरे के बाल चले जाएंगे और त्वचा साफ नजर आने लगेगी. अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ा हल्का turmeric powder मिला सकती हैं, इससे स्किन और भी ज्यादा चमक जाएगी.फेस पेक लगाने से पहले अपनी चेहरे को धोने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.Home Remedies for Facial Hair.Home Remedies for Facial Hair