(आकाश शर्मा)– ड्रीम गर्ल-2-पिछले दो हफ्ते से फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ और अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’ इस फिल्म के तूफान से नहीं बच पाईं, लेकिन अब आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने ‘गदर 2’ को पहले दिन पछाड़ दिया है। ऐसा देखा गया कि ‘गदर 2’ की कमाई ‘ड्रीम गर्ल 2’ के सामने फीकी पड़ गई।
ड्रीम गर्ल-2 ने पहले दिन कितनी की कमाई
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित ‘ड्रीम गर्ल 2’ शुक्रवार 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
Read also-साइबर क्राइम से निपटने के लिए आईटी स्टार्ट-अप की अनोखी पहल
गदर 2 ने कितनी कमाई की?
पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली ‘गदर 2’ की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ‘गदर 2’ ने 15वें दिन 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 425 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है।
दोनों फिल्मों के अभिनेता
दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट की बात करें तो ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।
‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी और सीमा पाहवा की दमदार स्टारकास्ट है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
