ICC CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन उप-कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों महान खिलाड़ियों के संन्यास पर चर्चा नहीं हो रही है। कोहली और रोहित अब भी इस प्रारूप में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन क्रिकेट जगत में चर्चा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो दोनों बल्लेबाज या फिर कम से कम एक अपने करियर को अलविदा कह सकता है।
Read Also: Uttar Pradesh: सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
शुभमन गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में अभी संन्यास के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है। ’’ गिल ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम’ का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में गहराई शीर्ष के तीन खिलाड़ियों के अपने अंदाज में मैदान पर खेलने से आती है।
गिल ने कहा, ‘‘ये सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है जिसका मैं हिस्सा हूं। रोहित (दुनिया के) सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और विराट के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और इससे शीर्ष क्रम को थोड़ी अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करने की अनुमति मिलती है। ’’ गिल ट्रॉफी जीतने के भारी दबाव को जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित हैं। पिछली बार हम 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीत पाए थे, लेकिन हम इस बार जीतने के लिए दृढ़ हैं।’’
Read Also: IIFA Awards: जयपुर में आईफा के 25वें संस्करण में माधुरी दीक्षित ने बिखेरा जलवा
उन्होंने कहा कि टीम बड़े दिन में होने वाले दबाव को संभाल लेगी और ट्रॉफी जीतेगी। गिल ने कहा, ‘‘बड़े मैचों में दबाव होगा। लेकिन जो भी टीम दबाव से निपटेगी, वो फाइनल जीतेगी। हमें इसे किसी भी दूसरे मैच की तरह ही लेना होगा और अच्छी टीमें ऐसा ही करेंगी। हमने यहां चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है।’’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
