(अजय पाल): हेयर फॉल,डल हेयर ,बालों का समय से पहले होना जैसे आम बात हो चुकी है।खराब लाइफस्टाइल,पॉल्यूशन और दूसरी वजहों से भी बाल सफेद हो जाते है।सफेद बालों की वजह से लोग कई बार लोग .शर्मिंदगी महसूस करते है क्योकि सफेद बालों की वजह से लुक खराब नजर आता है।बालों के समय से पहले सफेद होने के पीछे कारण कई हैं जिनमें सबसे बड़ी वजह स्ट्रेस लेना है. वैसे इन्हें छिपाने के लिए कई तरीके आजमाएं जाते हैं. बालों का काला करने के लिेए आप इसके लिए कुछ ट्रिक्स को आजमा सकते हैं. खास बात है कि इन्हें अपनाना आसान है और इनसे बेस्ट रिजल्ट पाए जा सकते हैं।
1.कॉफी और मेहंदी का लगाए – सफेद बालों को रंग करने के लिए मेहंदी को लगाने का तरीका बहुत ही पुराना है मेहंदी लगाने से बालों की खूबसूरती बढ़ती है। मेहंदी में कई चीजें मिलाकर इससे दोगुने फायदे पाए जा सकते हैं. इनमें से एक हीना पाउडर के पेस्ट में कॉफी को मिलाना भी है.यह दोनों चीजें कलर को और डार्क बना सकती हैं.
2.बालों के लिए हेयर रिंस बनाएं –बालों में आई सफेदी को दूर करने के लिए आप ब्लैक टी का हेयर रिंस बना सकते है । सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी में दो चम्मच ब्लैक टी मिलाएं. इसमें थोड़ा नमक डालकर पानी को उबालें.ठंडा होने पर इसे छान लें और बालों में अप्लाई करें.आप इस हेयर रिंस को हफ्ते में एक बार बालों पर लगा सकते हैं.ऐसा करने से आपके बालों में निखार आएगा।
3.आंवला – आंवला बालों की सेहत के लिए बहुत अच्छा माना गया है आंवले में भी भरपूर मात्रा में आयरन,विटामिन सी, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है।आंवला बालों की मजबूती, काला बनाए रखने और झड़ने से बचाने के लिए जरूरी तत्व हैं । आंवले का प्रयोग मेहंदी के साथ कर सकते हैं। आप ताजा आंवला का जूस भी बालों की जड़ों में लगा सकते हैं.।इसके पाउडर का पेस्ट बनाकर भी प्रयोग कर सकते हैं.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
