IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया

IND vs AUS, IND W vs AUS W, Australia Women, India Women, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur, Pratika Rawal

IND  vs AUS :  सलामी बल्लेबाज़ फ़ोबे लिचफ़ील्ड और बेथ मूनी के शानदार अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को मुल्लांपुर में तीन मैचों की सीरीज़ के पहले महिला एकदिवसीय मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने सात विकेट पर 281 रन का अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लिचफ़ील्ड के 80 गेंदों में 88 और मूनी के नाबाद 74 गेंदों में 77 रनों की बदौलत 44.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 

Read also- India vs Pakistan: एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला जारी, AAP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सड़कों पर किया प्रदर्शन

उस दिन भारतीय टीम ने अपने मैदानी क्षेत्ररक्षण और कैचिंग में काफ़ी उम्मीदें छोड़ दी थीं।एनाबेल सदरलैंड ने 51 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी खेली।इससे पहले, कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस प्रारूप में अपने 150वें मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले के बाद, प्रतीक रावल (96 गेंदों में 64), स्मृति मंधाना (63 गेंदों में 58) और हरलीन देओल (57 गेंदों में 54) के अर्धशतकों से भारत को अच्छी शुरुआत मिली।रावल और उप-कप्तान मंधाना की सलामी जोड़ी ने 22 ओवरों में 114 रन जोड़कर भारत के लिए शानदार शुरुआत की.IND vs AUS 

Read also-IND VS PAK: दिल्ली के भारती कॉलेज में एशिया कप को लेकर युवा क्रिकेटरों में उत्साह, हार्दिक के प्रदर्शन पर नजर

निचले क्रम की बल्लेबाज़ों के प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत भारत 280 के पार पहुँचा।संक्षिप्त स्कोर: भारत महिला: 50 ओवरों में 281/7 (प्रतीका रावल 64, स्मृति मंधाना 58, हरलीन देओल 54; मेगन शुट्ट 2/45)।ऑस्ट्रेलिया महिला: 44.1 ओवरों में 282/2 (फोबे लिचफील्ड 88, बेथ मूनी 77 नाबाद, एनाबेल सदरलैंड 54 (नाबाद).IND vs AUS 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *