India vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को 30 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 35 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।
Read also- Punjab Crime: फिरोजपुर में सनसनी, बाइक सवार हमलावरों ने RSS से जुड़े नेता के बेटे को मारी गोली
दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने चार विकेट लिए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर 123 रन की बढ़त हासिल की थी। उसकी तरफ से कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी।
Read also- फिल्म निर्माता S.S राजामौली की अगली फिल्म ‘वाराणसी’ जनवरी 2027 में रिलीज होगी
साउथ अफ्रीका की जीत के रियल हीरो साइमनहार्मर रहे, जिन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारत ने 30 रन की बढ़त हासिल करते हुए 189 रन बनाए थे। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 153 रन पर ढेर हो गई थी। टेम्बाबावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। सिर्फ टेम्बा ही कोलकाता टेस्ट में अर्धशतक जड़ सकें। India vs South Africa India vs South Africa India vs South Africa India vs South Africa
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
