(सत्यम कुशवाह), India vs Sri Lanka, 33rd Match: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, जिसके उपरांत पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ियों ने 50 ओवर की पारी खेल शानदार रन बनाए। India vs Sri Lanka
आपको बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के धुरंधरों ने शानदार पारी खेलते हुए कुल 357 रन बनाए और इस तरह भारतीय टीम ने विरोधी टीम के सामने जीत के लिए 358 रनों का टारगेट दिया है। पहले बैटिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट आए, भारतीय टीम के लिए ये पहला झटका रहा। इसके बाद शुभमन गिल 92 रन की पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं विराट कोहली 88 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे, श्रेयस अय्यर 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए, केएल राहुल ने 21 रन और सूर्यकुमार यादव ने 12 रन बनाकर टीम का सहयोग किया, वहीं मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर रन आउट हुए। रविंद्र जड़ेजा ने 35 रन की पारी खेली और आखिरी चरण में खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 1 रन बनाया। इस तरह से भारतीय टीम ने 50 ओवर की पारी खेल 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए।
Read Also: अमित शाह अंत्योदय महासम्मेलन के बने मुख्य अतिथि, 5 अंत्योदय योजनाओं का किया शुभारंभ
गौरतलब है, अब देखना होगा कि भारतीय टीम से मिले इस विशालकाय लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम हासिल कर पाती है या नहीं। भारतीय टीम के प्रदर्शन से फिलहाल क्रिकेट फैंस खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि टीम का विजय रथ विश्व कप हासिल करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

