India Women’s Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार यानी की आज 11 मई को वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरमनप्रीत की अगुआई वाली टीम ने चार मैचों में से तीन जीत के साथ तीन टीमों की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करके फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया है। मेजबान टीम दो जीत और इतनी ही हार के साथ दूसरे नंबर पर है। India Women’s Team
Read Also: Indian Army: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए मुरली नाइक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, फूट-फूट कर रोए परिजन
भारत ने मध्यम गति की गेंदबाज क्रांति गौड़ को शुचि उपाध्याय की जगह टीम में शामिल किया है। श्रीलंका की मुख्य ऑलराउंडर कविशा दिलहारी बीमारी के कारण बाहर हैं, जबकि इनोका रानावीरा और पियूमी वत्सला ने मनुदी नानायकारा और इनोशी फर्नांडो की जगह ली है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं।
Read Also: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने NSA डोभाल से बात की, पाकिस्तान के साथ स्थायी संघर्ष विराम की अपील की
भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा और क्रांति गौड़।
श्रीलंका- चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, पिउमी वात्सला, नीलाक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, मल्की मदारा, सुगंधिका कुमारी और इनोका राणावीरा।