IndiGo Cancels Flights : इंडिगो एयरलाइंस का संकट लगातार जारी है और मंगलवार को भी कई उड़ानें रद्द हुईं। संकटग्रस्त एयरलाइन इंडिगो (IndiGo Crisis) ने मंगलवार को बेंगलुरु और हैदराबाद से लगभग 180 उड़ानें रद्द कर दीं। सूत्रों ने बताया कि इंडिगो मंगलवार को हैदराबाद आने-जाने वाली 58 उड़ानें संचालित नहीं कर रही है।IndiGo Cancels Flights
Read also-उत्तराखंड में कार्रवाई: कॉर्बेट रिजर्व से हटाया गया 25 हेक्टेयर पर फैला अतिक्रमण
इनमें से 14 आगमन और 44 प्रस्थान वाली हैं। उन्होंने आगे बताया कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर रद्द उड़ानों की संख्या 121 रही, जिनमें से 58 आगमन और 63 प्रस्थान वाली हैं।’इंडिगो’ की उड़ानों में देरी और रद्द होने का सिलसिला मंगलवार आठवें दिन भी जारी रहा। एयरलाइन ने मंगलवार को बेंगलुरू और हैदराबाद से करीब 180 उड़ानें रद्द कर दीं।IIndiGo Cancels Flights
Read also-PM मोदी ने सोनिया गांधी को उनके 79वें जन्मदिन पर दी बधाई
सूत्रों ने बताया कि इंडिगो मंगलवार को हैदराबाद आने-जाने वाली 58 उड़ानें नहीं चला रही है। इनमें से 14 आने वाली और 44 जाने वाली उड़ानें हैं। उन्होंने आगे बताया कि बेंगलुरू हवाई अड्डे पर रद्द की गई उड़ानों की संख्या 121 है, जिनमें से 58 आगमन और 63 प्रस्थान वाली हैं।इस बीच, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने इंडिगो के स्लॉट कम करने की बात कही है।IndiGo
