इंडिगो ने बेंगलुरु से 60 उड़ानें रद्द की, आज 1950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की योजना

Indigo Flights: Indigo cancels 60 flights from Bengaluru, plans to operate over 1,950 flights today

Indigo Flights: संकटग्रस्त इंडिगो ने बृहस्पतिवार यानी आज 11 दिसंबर को भी बेंगलुरू हवाई अड्डे से 60 उड़ानें रद्द कर दीं। ये उड़ान ऐसे समय में रद्द की गई हैं जब एयरलाइन ने विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए की निगरानी में गुरुवार को 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की अपनी योजना की घोषणा की है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।  Indigo Flights

यह निगरानी पायलट और चालक दल के ड्यूटी समय के नए मानदंडों के कार्यान्वयन से संबंधित योजना में विफलताओं के कारण सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान के बाद की जा रही है। सूत्र ने बताया, इंडिगो ने बेंगलुरू हवाई अड्डे से 32 आगमन और 28 प्रस्थान सहित 60 उड़ानें रद्द कर दी हैं।

इस बीच, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संकटग्रस्त इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स को हाल में हुई परिचालन संबंधी बाधाओं पर आंकड़ों और नवीनतम जानकारियों सहित एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए गुरुवार को तलब किया है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उसे गुरुवार को 1,950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की उम्मीद है।

Read Also: चाय‑बिस्किट की आदत! स्वास्थ्य के लिए बन सकता है खतरा…

एयरलाइन अपने राष्ट्रीय और घरेलू नेटवर्क पर शीतकालीन कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन 2,200 से अधिक उड़ानें संचालित करती है, जिसे सरकार ने पहले ही 10 प्रतिशत तक कम कर दिया है ताकि एयरलाइन को अपने संचालन को ‘‘स्थिर’’ करने और रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या को कम करने में मदद मिल सके, जो पांच दिसंबर को 1,600 तक पहुंच गई थी।  Indigo Flights

बुधवार 10 दिसंबर को इंडिगो ने दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई सहित तीन प्रमुख हवाई अड्डों से 220 उड़ानें रद्द कर दी थीं, जिनमें से दिल्ली में सबसे अधिक 137 उड़ानें रद्द हुईं। इंडिगो के चेयरमैन विक्रम मेहता ने 10 दिनों में पहली बार बुधवार को संकट के बारे में बात की, हवाई अड्डों पर अव्यवस्था के लिए माफी मांगी और बड़े पैमाने पर व्यवधानों का कारण आंतरिक और बाहरी ‘‘अप्रत्याशित’’ घटनाओं के संयोजन को बताया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *