ईरान के खिलाफ हमले के लिए अमेरिका के भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के दावे गलत

International News: Claims of US using Indian airspace for attack against Iran are false, Iran Israel Tension,Israel Iran war,nuclear bomb,Donald Trump,Tehran attack,missile attack against Israel,Iran Israel war,Iran Israel war,nuclear weapons,Donald Trump,missile attack on Tehran,Khamenei- #iran, #LatestNews, #Israel, #nuclear, #DonaldTrump, #america, #Khamenei, #missile

International News: भारत ने रविवार 22 जून को कुछ सोशल मीडिया हैंडल के उन दावों को ‘फर्जी’ बताकर खारिज किया जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने ईरान के खिलाफ हमले करने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने जवाबी कार्रवाई की तो वे और हमले करेंगे।

Read Also: इजराइल से भारतीय नागरिकों की निकासी! ऑपरेशन सिंधु के तहत पहला जत्था पहुंचा जॉर्डन

पीआईबी फैक्ट चेक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कई सोशल मीडिया अकाउंट ने दावा किया है कि ऑपरेशन ‘मिडनाइट हैमर’ के दौरान ईरान के खिलाफ हमलों के लिए अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। यह दावा फर्जी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत काम करने वाले पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की तथ्य अन्वेषण इकाई ने कहा, ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान अमेरिका द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं किया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *