( सत्यम कुशवाह ) International Youth Day 2023- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस-2023 के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में ‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान का शुभारंभ किया है। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा साथियो, यह नशा ‘नाश’ का कारण है।International Youth Day 2023
‘नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश’ अभियान के शुभारंभ पर सीएम योगी ने कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसके स्वावलंबन से हमारा प्रदेश तथा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्य में करेंगे तो आपका भविष्य उज्ज्वल होगा। आइए, ‘नशा मुक्त प्रदेश’ के लिए एकजुट होकर प्रतिज्ञा करें। युवा साथियों, यह नशा ‘नाश’ का कारण है।International Youth Day 2023
जिस जवानी में व्यक्ति को स्वयं के, समाज के और देश के भविष्य के बारे चिंतन करते हुए नए सपनों को बुनना और उन्हें साकार करने की ओर ध्यान देना चाहिए, वो इसके चंगुल में फंस जाते हैं। नशा ऐसे ही है जैसे दीमक अंदर-अंदर किसी वस्तु को खोखला बना देता है ऐसे ही नशा व्यक्ति को अंदर-अंदर खोखला बना देता है। इसके बाद वह युवक किसी लायक नहीं रहता है। उसके सारे जीवन का नाश हो जाता है और अंत समय वह काल के गाल में समा जाता है।
Read Also: स्वतंत्रता दिवस पर श्रीनगर में कुम्हारों की चांदी, बयां की अपनी खुशी
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि सभी युवा साथियों को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! आइए, इस अवसर पर ‘आत्मनिर्भर भारत-समर्थ भारत-आधुनिक भारत’ की निर्माण-यात्रा को और अधिक सशक्त-समृद्ध करने में अपना योगदान देने हेतु सकंल्पित हों।
इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने जनपद गोरखपुर में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने जा रहे एथेनॉल, इ.एन.ए. एवं बाटलिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्लांट से रोजगार सृजन होंगे और किसानों के जीवन में भी समृद्धि आएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

