अबु धाबी– इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 45वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को हाईस्कोरिंग मुकाबले में 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की और प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखा। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 195 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स (107) और संजू सैमसन (54) रनों की नाबाद और शानदार पारी की बदौलत आठ विकेट से जीत दर्ज की।
Top effort from @benstokes38 107* and Samson 54* as they steer @rajasthanroyals to an 8-wicket win against #MI.#Dream11IPL pic.twitter.com/IuHBbTgEDa
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की ओर से ओपनर क्विंटन डि कॉक (06) का विकेट जल्दी गिर गया था। इसके बाद इशान किशन (37) और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट पर 83 रन की साझेदारी की। पावरप्ले के छह ओवरों में मुंबई ने एक विकेट पर 59 रन बना लिए थे। उसके बाद राजस्थान ने इशान, सूर्य और कीरोन पोलार्ड (06) के विकेट कम अंतराल में निकालकर स्कोर चार विकेट पर 101 रन कर दिया था। इशान का आर्चर ने थर्डमैन पर एक हाथ से दर्शनीय कैच पकड़ा।
Take a look at the Points Table after Match 45 of #Dream11IPL pic.twitter.com/AkhskmTneU
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
इसके बाद मुंबई के हार्दिक पंड्या ने 21 गेंदों पर 60 रन की आतिशी पारी खेली थी। हार्दिक की पारी में दो चौके और सात छक्के शामिल थे। हार्दिक के अलावा सौरव तिवारी (34) ने अंतिम चार ओवरों में 74 रन बटोरे जिसमें कार्तिक त्यागी के अंतिम ओवर में 27 रन आए जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। हार्दिक और सौरव ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन की अविजित साझेदारी की। अंकित राजपूत के पारी के 18वें ओवर में भी 27 रन बने जिसमें चार छक्के शामिल थे। तिवारी ने आर्चर (2/31) के पारी के 17वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया।
Also Read: IPL 2020- RCB को प्लेऑफ में पहुंचने का करना होगा इंतजार, चेन्नई को मिली जीत
स्टोक्स और सैमसन का शानदार प्रदर्शन
196 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर रॉबिन उथप्पा (13) और इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (11) रन बनाकर जेम्स पैटिंसन का शिकार बन गए। इसके बाद राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स और संजू सैमसन के बीच 152 रन की अविजित साझेदारी हुई और परिणाम रहा राजस्थान की जीत।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
