Israel Attack अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा पर इजराइल के हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि वो इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं।ट्रंप ने कहा, “मैं इस पूरे हालात से बिल्कुल खुश नहीं हूं।”उन्होंने कहा, “ये अच्छी स्थिति नहीं है, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि हम बंधकों की वापसी चाहते हैं, पर आज जिस तरह से ये हुआ उससे हम बिल्कुल खुश नहीं हैं।” Israel Attack
Read also-भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाएं दूर करने के लिए बातचीत जारी- राष्ट्रपति ट्रंप
गौरतलब है कि गाजा में संघर्ष विराम के अमेरिकी प्रस्ताव के बीच इजराइल ने मंगलवार को कतर में हमास नेतृत्व को निशाना बनाकर हमला किया। इस हमले के साथ ही हमास के खिलाफ इजराइल का अभियान और व्यापक हो गया।धमाके के बाद कतर की राजधानी दोहा के क्षितिज पर काला धुआं छा गया। Israel Attack
Read also- Bagpat: घरेलू कलह के चलते फंदे से लटककर महिला ने दी जान, घर में पसरा मातमी सन्नाटा
अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की है। ऊर्जा संपन्न कतर अमेरिका का सहयोगी है और हजारों अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करता है।कतर युद्ध से पहले भी कई वर्षों तक इजराइल और हमास के बीच एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है।राजधानी दोहा में धुआं उठते देख कतर ने इसे ‘‘सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन’’ बताते हुए इसकी निंदा की। Israel Attack
