Israel, Gaza attack: इजराइल द्वारा सोमवार यानी की आज 28 जुलाई को गाजा के विभिन्न स्थानों पर किये गए हमलों में कम से कम 34 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। Israel, Gaza attack:
Read Also: Industrial, Production Growth: जून में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि की रफ्तार धीमी, 10 माह के निचले स्तर पर पहुंची
इस हमले से एक दिन पहले ही इजराइल ने क्षेत्र में गंभीर होते मानवीय संकट के मद्देनजर सहायता प्रतिबंधों में ढील दी थी। इजराइली सेना ने रविवार को कहा था कि वो बड़ी आबादी वाले गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में सीमित समय के लिए युद्ध रोकेगी, ताकि ‘मानवीय सहायता का दायरा बढ़ाया जा सके’। यह रोक रविवार 27 जुलाई से शुरू होकर, अगली सूचना तक स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगी। मध्य गाजा स्थित अवदा अस्पताल के मुताबिक सात शव उसके पास पहुंचाए गए है। Israel, Gaza attack:
Read Also: Lifestyle, Heat Effect on Skin Aging: सावधान ! जवानी में ही बुढ़े हो रहे हैं आप…
अस्पताल का दावा है कि इन लोगों की मौत सोमवार को अमेरिका और इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन द्वारा संचालित एक सहायता वितरण स्थल के पास इजराइली गोलीबारी में हुई थी। अस्पताल ने बताया कि घटनास्थल के पास ही 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। फलस्तीनी रेड क्रिसेंट के मुताबिक दक्षिणी शहर खान यूनिस के पश्चिम में मुवासी इलाके में एक घर पर हुए हमले में सात महीने की गर्भवती महिला और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई। इजरायली सेना ने इन हमलों को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।