Read also-गणपथ’ रिलीज होने पर टाइगर श्रॉफ ने सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लिया
इसरो का गगनयान का पहला ट्रायल सफल रहा। बता दे कि तकनीकी खराबी के कारण इसे पहले टालना पड़ा था.हालांकि बाद में उस खराबी को दूर किया गया और फिर गगनयान की टेस्ट फ्लाइट लॉन्च की दी गई.थोड़ी देर में क्रू मॉड्यूल ने तय रणनीति के तहत बंगाल की खाड़ी में लैंडिंग की गई .10 किलोमीटर के इस टेस्ट उड़ान से यह सुनिश्चित करने की कोशिश थी कि किसी गंभीर परिस्थिति में संभावित रूप से भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्सको को वापर फिर से धरती पर कैसे लाया जाएगा।
एस सोमनाथ ने दी बधाई – इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टीवी-डीवी 1 (क्रू मॉड्यूल) मिशन का सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है।उन्होंने इस सफलत पर इसरो की पूरी टीम को बधाई दी।
जाने मिशन गगनयान से जुड़ी मुख्य बातें
1.2025 में भारत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष यात्रा पर भेजेगा.
2.मिशन को सफल बनाने से पहले चार टेस्टिंग होगी.
3.यह अंतरिक्ष में भारत की पहली मानव उड़ान होगी.
4.2035 तक अंतरिक्ष में भारत का स्पेस स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य है
5.भारत का 2040 तक चांद पर इंसान भेजने का लक्ष्य है.
गगनयान मिशन के तहत भारत के चार पायलट ट्रेनिंग ले रहे हैं.इन यात्रियों को रूस अमेरिका व भारत में ट्रेनिंग दी गयी है। ट्रेनिंग के दौरान यात्रियों के शारीरिक परीक्षण .तकनीकी अभ्यास व सुरक्षित रहने के तरीके सिखाएं जा रहे है।भारत का गगनयान मिशन 2025 के लिए तैयार किया जा रहा है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

