Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार सुबह मौसम साफ रहा। न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।सुबह सात बजे मध्यम कोहरे के साथ तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अब तक कम से कम 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Read also-दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर ऑफिस में लगी भीषण आग से हड़कंप, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद
रीजनल वेदर फोरकास्ट सेंटर के साइंटिस्ट और हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा था कि जनवरी के पहले दस दिनों को सबसे ठंडा माना जाता है, लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल ये गर्म हैं।भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दिसंबर 2023 छह साल में राष्ट्रीय राजधानी का सबसे गर्म महीना था। उसके मुताबिक शहर में इस महीने के दौरान एक भी ‘शीत लहर का दिन’ दर्ज नहीं किया गया। टूरिस्ट: एक्चुअली मैं कोलकाता से बिलॉन्ग करता हूं तो वहां के मुकाबले तो बहुत ज्यादा ठंड है यहां पर, तो उसी तरीके से अपने को पैक करके रखने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी ज्यादा है, काफी ज्यादा है यहां पर ठंड।”
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
