कश्मीर घाटी में कठोर सर्दी के सबसे मुश्किल 40 दिनों के दौर चिल्लई कलां की शुरुआत 21 दिसंबर से होनी है। ऐसे में श्रीनगर के लोगों को बारिश और बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार है। Chilla-i-Kalan
Read Also: जम्मू में पिकनिक से लौटते समय स्कूल बस पलटी, 35 से अधिक छात्र घायल
घाटी में लंबे वक्त से मौसम खुश्क है, जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्हें इससे राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी तादाद में सैलानी सर्दियों के महीनों में कश्मीर घाटी घूमने आते हैं ताकि यहां के खूबसूरत कुदरती नजारों का दीदार कर सकें। Chilla-i-Kalan
लोगों का मानना है कि चिल्लई कलां के दौरान होने वाली बर्फबारी इस साल मौजूदा वक्त में इलाके की खूबसूरती को और बढ़ा देगी। कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां की शुरुआत हर साल 21 दिसंबर को होती है और कठोर सर्दी का ये दौर 30 जनवरी तक जारी रहता है। इस दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। Chilla-i-Kalan
