Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में इन दिनों अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। ये अनेकता में एकता की शानदार मिसाल है। यहां लगे सरस मेले में देश भर की स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपनी कला और उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। Jammu Kashmir
Read Also: कपड़ा उद्योग के लिए चुनावी सीजन बना ‘दिवाली गिफ्ट’, मांग बढ़ने से कारोबार में आई तेजी
शेर-ए-कश्मीर पार्क में लगा मेला महिला उद्यमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं। वे न सिर्फ अपने उत्पाद बेच रही हैं, बल्कि आपसी सम्पर्क भी बढ़ा रही हैं। सरस मेला 2025 में आने वाले ग्रामीण शिल्पकला की विविधता देख कर मंत्रमुग्ध हैं – हथकरघा, हस्तशिल्प, गहने, कपड़े, घरेलू साज-सज्जा के सामानों से लेकर जायकेदार पकवानों तक।
Read Also: भारतीय सिनेमा के शहंशाह के जन्मदिन का जश्न, 83 साल के हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन
मेले में 50 स्टॉल लगे हैं। हर स्टॉल ग्रामीण इलाकों की डेढ़ सौ से ज्यादा महिला उद्यमियों की कहानी बयां करता है। महिला उद्यमियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मदद करता है। कश्मीर के लोगों ने भी उसे भरपूर सहयोग दिया है। सरस मेला 2025 का आयोजन जम्मू कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन ने किया है। चार अक्टूबर से शुरू हुआ मेला 14 अक्टूबर तक चलेगा।