Jammu-Kashmir: देश के कई हिस्से इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं। गर्मी की वजह से कई जगहों पर वाटर क्राइसिस की समस्या खड़ी हो गई है।जम्मू कश्मीर के कटरा में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। पानी की किल्लत की वजह से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्रियों का कहना है कि होटलों में उन्हेें पानी नहीं मिल रहा है।
Read also-Bollywood News: आर्मी ऑफिसर बन देश की सेवा करना चाहते थे आर माधवन ! जानें क्यों चुनी Acting
होटल मालिकों का कहना है कि वे पानी रीस्टोर करना चाहते हैं, ताकि तीर्थयात्रियों को कम रेट पर कमरे दे सकें।जिला प्रशासन का कहना है कि वे अलग-अलग जगहों से पानी का चार्ज लेकर का लोगों को पानी मुहैया कराने पर काम कर रहे हैं।इस संबंध में जिला प्रशासन ने सर्कुलर भी जारी किया है। जिसके जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे पीने के पानी का इस्तेमाल सिर्फ पीने के लिए करें, दूसरे कामों के लिए नहीं।
पीयूष दोत्रा, एसडीएम कटरा -हमने तीन सोर्सस को आइडेंटिटीफाइड किया है, चंडवा, झज्जर और भगता। चंडवा में पानी पहले भी मिलता था उसको थोड़ा सा रेगुलेट किया हल्का सा ज्यादा उसमे कोई छेड़छाड़ नहीं। मेन जो एक्शन लिया हमनें झज्जर में एक प्राईवेट लोग चला रहे थे, मनमानी हो रही थी। उसकी बहुत शिकायत भी आ रही थी। वो हमारा 60-70 परसेंट वाटर सोर्स ह। उसको टेक ओवर किया, जल शक्ति विभाग चला रहा है उसे और तीसरा एक नया सोर्स ऐड किया गया भगता
Read also-लोकसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली में होगी हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक, क्या बनेगी रणनीति ?
सिद्धांत कुमार, सैलानी -पानी के चलते इतना किल्लत है। जो रूम का मैं 800 रूपये देता था, 600 रूपये देता था, वो मुझे दो हजार में लेने पड़ रहे है पानी की किल्लत की वजह से यात्री बहुत परेशान है, रूम मिल नहीं रहा कंही जाओ, वो बोल रहे हैं, पानी नहीं है।दिक्कत है, किसी में मिल रहा है तो वब मुंह मांगा कीमत ले रहे हैं। वो भी तो परेशान है, उनकों भी तो पानी खरीद कर इंतजाम करना पड़ रहा हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter