Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर जिले के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों के एक ग्रुप की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। आधकारियों ने ये जानकारी दी। ये अभियान मंगलवार को शुरू हुआ।
Read Also: जींद में मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय तीज महोत्सव, 30 हजार महिलाओं को कोथली देंगे CM सैनी
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना ने बसंतगढ़ के पाथी नाला खानेड़ इलाके में मिलकर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए घने जंगल वाले इलाके में अंदर गए तो कुछ गोलियों की आवाजें सुनी गईं। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अप्रैल में बसंतगढ़ के डुडू इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक गांव का डिफेंस गार्ड मारा गया था।
