झारखंड विधानसभा चुनाव: इंडिया गठबंधन की बढ़त पर जेएमएम कार्यालय में जश्न शुरू

Jharkhand Assembly Elections:

Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर मतगणना जारी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद रुझानों के अनुसार, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 50 सीट पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है। जबकि एनडीए 30 सीट पर लीड बनाए हुए है।झारखंड में लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन की वापसी हो रही है। दोबारा सरकार बनने की खुशी में कार्यकर्ता सड़कों और पार्टी कार्यालय में जमकर जश्न मना रहे हैं।

Read also- Wayanad by Poll: संसद में प्रियंका विपक्षी नेताओं की आंखों में आंखें डालकर वायनाड के मुद्दों पर करेगी संवाद- रॉबर्ट वाड्रा

मतगणना जारी है-  वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। रुझानों के मुताबिक दोपहर तक जेएमएम 30, कांग्रेस 14 और सहयोगी छह और एनडीए 30 सीटों पर आगे है।झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट पर 12,818 वोटों से लीड बनाई हुई है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है और शाम चार बजे तक पूरी होने की संभावना है।

Read also- कामकाजी पेशेवरों ने राज्य में फिर से शांति बहाल करने के लिए इंफाल में दिया धरना

झारखंड में इंडिया गठबंधन को बढ़त- महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार बनने जा रही है, पिक्चर अब साफ हो गई है। महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में इंडी गठबंधन सरकार में वापसी करती नजर आ रही है। दोनों राज्यों में सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है. राज्य की सभी 81 सीटों पर आज मतों की गणना हो रही है. झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुए थे. इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में शानदार सफलता मिली है.जेएमएम कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के उम्मीदवार 55 सीटों बढ़त हासिल की।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *